Advertisement
टायर फटने से कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
केंदुआ : सोमवार की रात केंदुआ धनबाद मुख्य मार्ग पर एक इयोन कार (जेएच 10 बीसी/6170) डिवाइडर से टकरा गयी. एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. परिवार पुटकी न्यू ड्रीप कॉलोनी का रहने वाला है. कार में सवार न्यू ड्रीप लोयाबाद निवासी बीसीसीएलकर्मी राजतिलक पासवान, पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र अमन पासवान उर्फ […]
केंदुआ : सोमवार की रात केंदुआ धनबाद मुख्य मार्ग पर एक इयोन कार (जेएच 10 बीसी/6170) डिवाइडर से टकरा गयी. एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. परिवार पुटकी न्यू ड्रीप कॉलोनी का रहने वाला है. कार में सवार न्यू ड्रीप लोयाबाद निवासी बीसीसीएलकर्मी राजतिलक पासवान, पत्नी प्रमिला देवी, पुत्र अमन पासवान उर्फ लालू, बहू रूपा देवी के साथ अपनी दो वर्षीय पोती आंचल के इलाज के लिए गया जाने वाले थे. आंचल पीलिया से पीड़ित है.
सभी गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने धनबाद स्टेशन जा रहे थे. रास्ते में गुप्ता होटल (केंदुआ) के समीप कार का दाहिना टायर फटने के बाद कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में प्रमिला देवी (45), बेटा अमन पासवान (24), बहु रूपा देवी (22), पोती आंचल (दो वर्ष) घायल हो गये. हादसे में अमन का सिर फट गया. स्थानीय लोगोंं ने केंदुआडीह पुलिस की सहायता से सभी घायलों को पीएमसीएच (धनबाद)भेज दिया है. पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement