17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने 45 मिनट में किया एक किमी का रोड शो

कांग्रेस अध्यक्ष को देख भीड़ हुई उत्साहित, चौकीदार चोर है का लगाया नारा, भाजपा समर्थकों ने किया विरोध धनबाद : 41 डिग्री सेल्सियस तापमान और कड़ी धूप के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज धनबाद शहर में पार्टी प्रत्याशी कीर्ति आजाद के पक्ष में रोड शो किया. एक किलोमीटर का रोड शो लगभग 45 […]

कांग्रेस अध्यक्ष को देख भीड़ हुई उत्साहित, चौकीदार चोर है का लगाया नारा, भाजपा समर्थकों ने किया विरोध

धनबाद : 41 डिग्री सेल्सियस तापमान और कड़ी धूप के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज धनबाद शहर में पार्टी प्रत्याशी कीर्ति आजाद के पक्ष में रोड शो किया. एक किलोमीटर का रोड शो लगभग 45 मिनट में पूरा हुआ. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. एक स्थान पर भाजपाई मोदी का मास्क लगा कर मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे.

आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ रोड शो : तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष को अपराह्न चार बजे से रोड शो करना था. श्री गांधी का काफिला लगभग 4.25 बजे मटकुरिया चेक पोस्ट पहुंचा. यहां पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार खुली गाड़ी पर सवार हो गये.

आगे-पीछे कांग्रेस समर्थक पैदल व बाइक से चल रहे थे. पांच सौ लोगों को पैदल चलने की अनुमति थे. जबकि दो सौ बाइक सवार भी शामिल थे. रोड शो 5.10 बजे बिरसा चौक जहां इसे समाप्त होना था. रास्ते में समर्थकों व लोगों के हुजूम के कारण रोड शो में राहुल गांधी के वाहन को पास कराने में सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट रहे थे. आस-पास के भवनों में लोग छतों पर भी खड़े हो कर देख रहे थे.

खूब लगे नारे, राहुल उछाल रहे थे माला : रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को देख भीड़ उत्साहित हो कर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगा रहे थे. श्री गांधी भी मुस्करा कर तथा हाथ हिला -हिला कर लोगों को उत्साहित करते रहे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से भीड़ में माला भी उछाला जा रहा था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार व प्रत्याशी कीर्ति आजाद भी खूब नारा लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें