धनबाद : वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. हालांकि इस बार गुरुवार को रोज डे पर कहीं कोई शोर शराबा नजर नहीं आया आैर न ही फूलों की दुकान में भीड़ दिखी.
महिला थाना प्रभारी सरिता कच्छप अपनी टीम के साथ महिला कॉलेज, स्कूलों आैर बिरसा मुंडा पार्क में दबिश दी. पार्क में आम दिनों की तरह एकाध जोड़ा नजर आया. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के पास कुछ युवक मोटरसाइकिल परबैठे दिखे. उनसे पूछताछ करने पर किसी ने कहा कि मैडम हम बहन को लेने आये हैं तो किसी ने कहा कि भतीजी की परीक्षा चल रही है, उसे लेने आये हैं.