Advertisement
भूली : बिजली संकट के खिलाफ भूली में पुतला दहन
भूली : बिजली संकट के खिलाफ भूली नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में भूली सी ब्लॉक के पास बिजली जीएम ओपी उपाध्याय का पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने बिजली प्रबंधक और भूली बीटीए प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटों के अंदर अगर बिजली नहीं मिली तो उग्र आंदोलन […]
भूली : बिजली संकट के खिलाफ भूली नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में भूली सी ब्लॉक के पास बिजली जीएम ओपी उपाध्याय का पुतला दहन किया गया. कांग्रेसियों ने बिजली प्रबंधक और भूली बीटीए प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटों के अंदर अगर बिजली नहीं मिली तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर अजय नारायण, दिनेश यादव, ब्रजेश सिंह, सुनील पासवान, नौशाद खाना, अशोक दुबे, आनंद निषाद, अरुण कुमार, दीनानाथ, मस्तान, लक्षमण, अनिल सिंह, पवन साव, रामजी राम, काको मुंडा, जितेंद्र, कलाम, अनिल पासवान, मुन्ना, धर्मेंद्र चौहान, लोहा सिंह, लक्ष्मण दास आदि उपस्थित थे.
तीन दिनों से गुल है बिजली
भूली ई ब्लॉक और सी ब्लॉक में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल है. 20 दिसंबर की रात से ही बिजली नहीं होने से लोगों मे आक्रोश है. इन क्षेत्रों में लगभग एक हजार क्वार्टर है. बिजली नहीं रहने के कारण पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. लोगो का कहना है कि तीन दिनों से बिजली घर के प्रबंधक हमलोगों को आश्वासन दे रहे हैं कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. लेकिन अभी तक नहीं लगा.
सडक चौड़ीकरण कार्य के लिए काटी बिजली
धनबाद : सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर रविवार को आधे शहर में सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक बिजली कटी रही. इस कारण हीरापुर, झाडूडीह, बेकारबांध, हटिया, पार्क मार्केट, एलसी रोड, कोर्ट रोड आदि क्षेत्र प्रभावित रहे. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि पुटकी में सड़क चौड़ीकरण के काम को लेकर बिजली काटी गयी थी.
जिसका असर शहरी क्षेत्रों पर पड़ा. वहीं मेंटेनेंस के काम को लेकर बारामुड़ी फीडर सुबह 9:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक बंद रहा. नतीजतन बारामुड़ी, पाल नगर, आजाद नगर, अमन सोसाइटी, नवाडीह, पंचवटी नगर आदि प्रभावित रहा.
कई क्षेत्रों में आज कटेगी बिजली
बरवाअड्डा. 33 केवी धैया फीडर, 11 केबी धनबाद–1 एवं धनबाद–2 फीडर में पोल एवं तार बदलने को लेकर सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इस कारण कांड्रा, बरवाअड्डा–काशीटांड़, लोधरिया, रधुनाथपुर एवं टुंडी सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
नतीजतन बरवाअड्डा, कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र, बिराजपुर, कुलबेड़ा, यादवपुर, खरनी, तिलैया आदि क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी. उक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement