Advertisement
धनबाद : छात्रा ने लिख कर दिया – ‘मेरे साथ रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है’
धनबाद : ‘मेरे साथ रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है.’ छात्रा से यह लिखित लेने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. इस आवेदन पर उस छात्रा के भी हस्ताक्षर लिये गये हैं जिसने शनिवार को यह खुलासा किया था कि उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म हुआ है और लोक-लाज के डर से […]
धनबाद : ‘मेरे साथ रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई है.’ छात्रा से यह लिखित लेने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. इस आवेदन पर उस छात्रा के भी हस्ताक्षर लिये गये हैं जिसने शनिवार को यह खुलासा किया था कि उसकी सहेली के साथ दुष्कर्म हुआ है और लोक-लाज के डर से उसके परिजन पुलिस में नहीं जा रहे हैं.
आज भूली पुलिस ने घटना में शामिल बताये गये दो युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों भूली के रहने वाले हैं. एक भाजपा नेता का पुत्र है.
महिला थाना में पांच घंटे तक चला ड्रामा, पिता का फोन नंबर मांगने पर लड़कियों ने हथियार डाला: सोमवार को दिन शुरू होते ही पुलिस हरकत में आ गयी. उसने घटना में बताये गये लोगों की शिनाख्त कर ली. दिन भर पूछताछ होती रही.
कथित पीड़िता और उसकी सहेली को अपराह्न तीन बजे से महिला थाना में बिठा कर रखा गया. उनके परिजन नहीं आये थे. भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार भी मौजूद थे.
पहले तो कथित पीड़िता ने आवेदन में रेप की घटना का जिक्र करते हुए कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने कई सवाल खड़े किये. बाद में उस आवेदन को फाड़ दिया गया. जो नया आवेदन लिखा गया उसमें किसी तरह की घटना नहीं होने की बात लिखी गयी.
रात आठ बजे तक महिला थाना में हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मामले की खुलासा करने वाली कथित पीड़िता की सहेली के अनुसार उन पर पुलिस वालों ने दबाव बनाया. उनसे पिता के फोन नंबर मांगे जाने लगे. पुलिस ने दबाव में आवेदन बदलना पड़ा. आखिर दो लड़कियां किस-किससे लड़े.
गोष्ठी में किया था रेप का खुलासा
16 दिसंबर को धनबाद के एक होटल में निर्भया कांड की बरसी पर आयोजित सेमिनार में शहर की एक महिला कॉलेज की एक छात्रा ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि उसकी सहेली के साथ एक दिन पहले रेप हुआ है. पीड़िता के परिजन सब कुछ जानते हुए पुलिस के पास नहीं जा रहे हैं.
पीड़िता की सहेली ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम 8.30 बजे करीब डांस क्लास के बाद उसने उसे उसके घर के करीब छोड़ा था. लेकिन एक घंटे बाद ही पीड़िता ने उसे फोन कर बताया कि उसके छोड़ने के बाद वहां पहले मौजूद आरोपी उसे अपने साथ जबरन बाइक पर बैठाकर एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया.
आरोपी के साथ उसके दो साथी भी थे, वहां पहुंचने के बाद जब उसने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता के साथ हुए इस घटना के सूचना मिलते ही वह उसके घर गयी. वहां उसने उसके माता पिता को थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए काफी समझाया.
लेकिन बेटियों की शादी का हवाला देकर उन्होंने पुलिस के पास जाने से इनकार कर दिया. सुबह यह सूचना मीडिया में आने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी. पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ की और आरोपितों की शिनाख्त कर उन्हें पकड़ा. आज पतचा चला कि घटनास्थल भूली थाना के सामने एक निर्माणाधीन इमारत है. भूली के ही रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है. दूसरा सहयोगी था.
एक्स ब्वॉय फ्रेंड है भूली का कथित आरोपी युवक
सोमवार को पुलिस को दिये बयान में कथित पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को एक वर्ष से जानती है. शुरुआत में उसके साथ उसकी दोस्ती भी थी. लेकिन जब उसे आरोपी के बुरी लतों व खराब चरित्र का पता चला तो, उसने उससे किनारा कर लिया था. इसके बाद भी वह उसे दिन में कई कई फोन करने लगा था.
इसके साथ ही उसके कुछ प्राइवेट तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा था. इससे डर कर उसने उससे फिर बातचीत शुरू कर दी थी. 15 दिसंबर को आरोपी ने इन्हीं तस्वीरों और वीडियो का हवाला देकर उसे भूली थाना के पास अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया था.
युवक का आखिरी मैसेज
कथित आरोपी का अंतिम मैसेज छात्रा को यह था कि ‘मेरा सपना पूरा हुआ… वेट करेंगे तुम्हारा… हमेशा के लिए गुडबाई… लव यू… आदि. बताया गया कि यह मैसेज घटना के बाद का है.
कथित आरोपी का अंतिम मैसेज छात्रा को यह था कि ‘मेरा सपना पूरा हुआ… वेट करेंगे तुम्हारा… हमेशा के लिए गुडबाई… लव यू… आदि. बताया गया कि यह मैसेज घटना के बाद का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement