धनबाद : धनबाद रेल मंडल के इंजीनियरों की बैठक बुधवार को रेलवे कैंटीन में हुई. इस दौरान ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के आह्वान पर इस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से एक माह तक रेल प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
जोनल अध्यक्ष एसके दूबे ने बताया कि रेल इंजीनियरों के वेतनमान में बढ़ोतरी एवं ग्रुप बी का दर्जा, इंजीनियरों को उनकी तकनीकी क्षमता के अनुरूप उचित वेतन समेत अन्य मांगों के लेकर 28 नवंबर से 27 दिसंबर तक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
वहीं 13 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जायेगा और 27 दिसंबर को काला दिवस मनाया जायेगा. बैठक में आरके सिंह, डीके सिंह, रवि, शाबीर अली, भूपेंद्र कुमार, अनूप कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.