14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के पुत्र-भतीजे की गिरफ्तारी का मामला, पुलिस एसोसिएशन से गुहार भी बेअसर, 27 घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा के बाद महिला एएसआइ पड़ीं अलग-थलग

धनबाद : भाजपा नेता के पुत्र सूरज और भतीजे रवि की गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद से 27 घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा चला. घटना के बाद से ही भाजपाई हरकत में आ गये. भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष नीतिन भट्ट समेत अन्य नेता देर रात तक थाना में जमे रहे. वरीय पुलिस अधीक्षक से […]

धनबाद : भाजपा नेता के पुत्र सूरज और भतीजे रवि की गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद से 27 घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा चला. घटना के बाद से ही भाजपाई हरकत में आ गये. भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष नीतिन भट्ट समेत अन्य नेता देर रात तक थाना में जमे रहे. वरीय पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की.
लेकिन महिला जमादार दोनों को जेल भेजवाने पर अड़ी थी. पहले दिन भाजपा नेताओं को सफलता नहीं मिली. जमादार ने एसएसपी को भी फोन कर मामले की जानकारी दी. शुक्रवार को सरायढेला थानेदार एसएसपी की क्राइम मीटिंग में चले गये. भाजपा के नेताओं का फोन लगातार धनबाद व बोकारो के वरीय पुलिस अधिकारियों तक जाता रहा. महिला जमादार ने भी पुलिस एसोसिएशन तक अपनी शिकायत पहुंचायी. क्राइम मीटिंग खत्म होने के बाद धनबाद थानेदार सह जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शालीग्राम यादव, मंत्री बिनोद उरांव के साथ क्षेत्रीय मंत्री हरिकिशोर मंडल सराायढेला थाना पहुंचे और महिला जमादार ममता कुमारी से दो घंटे तक बैठकर मामले की जानकारी ली.
बाद में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जमादार के साथ गलत हुआ है. केस में फैसला वरीय अधिकारी करेंगे. एसोसिएशन पूरी तरह से अपने सदस्य के साथ खड़ा है. भाजपाई व सीनियर पदाधिकारियों के दबाव में शाम सात बजे दोनों युवकों को थाना से छोड़ दिया गया. थाना प्रभारी द्वारा निजी मुचलके पर दोनों को छोड़ा गया. थानेदार की ओर से कहा गया है कि वरीय पदाधिकारियों के सुपरविजन के बाद मामले में कार्रवाई होगी. मामले में कोई वरीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.
धनबाद में पुलिस प्रशासन नाम की चीज नहीं : अभिजीत
धनबाद. झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा है कि भाजपा नेता दिलीप सिंह के बेटा व भतीजा के खिलाफ गैर जमानतीय धारा में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद दोनों को थाने से छोड़ देना पुलिस की विफलता है. इससे यह साबित होता है कि धनबाद में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नही है. खुलेआम भाजपा के लोगों द्वारा गुंडागर्दी की जाती है और प्रशासन दबाव में आकर काम कर रहा है. हम प्रशासन से अपील करते हैं कि बिना दबाव में आए इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करे.
भाजपा नेता के पुत्र की हरकत निंदनीय : राजद
धनबाद. राजद जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि बाइक चेकिंग के दौरान सरायढेला थाना की महिला जमादार के साथ भाजपा नेता के पुत्र ने अभद्रता की और जान मारने की धमकी दी. यह निंदनीय है. भाजपा नेता के पुत्र बिना हेलमेट पहने आैर बिना कागजात के वाहन चला रहे थे. चेकिंग में पकड़ाने पर उसने राजनैतिक रसूख की वजह से महिला जमादार को धमकाया. उन्होंने जमादार ममता कुमारी की कर्तव्यनिष्ठा और साहस की प्रशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें