- धनबाद के 20 हजार परिवार के सदस्यों को राहत
- अब तक दो वर्ष तक अंशदान करने वालों ही मिलती थी सेवा
- नियमों के कारण अंशदान के बावजूद लाभुकों को नहीं मिलता था लाभ
- धनबाद में इएसआइ के लगभग 72 हजार परिवार जुड़े
Advertisement
इएसआइ में बड़ा बदलाव, अब छह माह में ही मिलेगी सुपर स्पेशियेलिटी सेवा
मोहन गोप, धनबाद : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) में सुपर स्पेशयेलिटी सेवाओं को लेकर सरकार ने बड़ा बदवाल किया है. नये नियमों के अनुसार अब छह माह तक इएसआइसी में नियमित अंशदान करने वाले लाभुक को भी सुपर स्पेशियेलिटी सेवाएं मिल पायेंगी. पहले वैसे लाभुक को सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मिल रही थीं, जो कम […]
मोहन गोप, धनबाद : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) में सुपर स्पेशयेलिटी सेवाओं को लेकर सरकार ने बड़ा बदवाल किया है. नये नियमों के अनुसार अब छह माह तक इएसआइसी में नियमित अंशदान करने वाले लाभुक को भी सुपर स्पेशियेलिटी सेवाएं मिल पायेंगी. पहले वैसे लाभुक को सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मिल रही थीं, जो कम से कम दो वर्ष तक नियमित अंशदान कर रहे थे.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अब इसमें डेढ़ वर्ष की कटौती कर लाभुकों को राहत पहुंचायी है. इस बाबत मंत्रालय ने सभी राज्यों व ब्रांच कार्यालाय को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी है. धनबाद के लगभग 20 हजार परिवार के सदस्यों को इससे लाभ मिलेगा.
गंभीर बीमारी पर लाभुकों को होती थी परेशानी
इएसआइसी के नियमों के कारण गंभीर बीमारी होने के बाद लाभुकों को बड़े अस्पतालों में रेफर कराने में भारी परेशानी होती थी. नियमों का हवाला देकर इएसआइ चिकित्सक लाभुक को (अयोग्य) बता देते थे. इसके कारण अंशदान के बावजूद दो वर्ष से कम अवधि होने के कारण मरीज को सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं नहीं मिल पाती थी.
इएसआइसी के तहत धनबाद में कुल अंशदाताओं की संख्या 18 हजार से ऊपर है. इस बीमा के अधीन जिला के लगभग 72 हजार परिवार आते हैं. धनबाद में इएसआइ का अस्पताल मैथन में हैं. ब्रांच ऑफिस चीरागोड़ा विनोद नगर में हैं. वहीं डिस्पेंसरी गोविंदपुर, विनोद नगर, झरिया, कुमारधुबी आदि जगहों पर हैं. यहां चिकित्सक मरीज की जांच कर संबंधित अस्पताल रेफर करते हैं.
विभाग ने सुपर स्पेशियेलिटी सेवाएं के लिए दो वर्ष की अवधि को घटा कर छह माह कर दिया है. इससे छह माह तक के अंशदाता को भी इसका लाभ मिलेगा. लाभुकों के लिए बड़ी राहत मिली है. विभाग का पत्र आ गया है.
जी हसन, ब्रांच मौनेजर, इएसआइसी, धनबाद
सुपर स्पेशियलिटी के लिए असर्फी से टाइ अप
सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं में न्यूरोलॉजी, हार्ट, कैंसर, किडनी, प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य गंभीर बीमारियां सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं में आती हैं. फिलहाल धनबाद के किसी भी सरकारी अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं नहीं मिलती हैं. इएसआइ के तहत धनबाद में असर्फी अस्पताल टाइअप हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement