Advertisement
आज से शुरू होगी मां काली की पूजा, कहीं राम मंदिर तो कहीं शिव मंदिर में विराजेंगी मां काली
हम सब क्लब, को-ऑपरेटिव मोड़ में अयोध्या का प्रस्तावित राम मंदिर को पंडाल का रूप दिया जा रहा है. 2000 बांस से 80 फुट चौड़ा व 60 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं पंडाल को सजाने के लिए 2500 मीटर कपड़ा का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल बनाने में 2.5 लाख रुपये […]
हम सब क्लब, को-ऑपरेटिव मोड़ में अयोध्या का प्रस्तावित राम मंदिर को पंडाल का रूप दिया जा रहा है. 2000 बांस से 80 फुट चौड़ा व 60 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं पंडाल को सजाने के लिए 2500 मीटर कपड़ा का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल बनाने में 2.5 लाख रुपये का खर्च आ रहा है. 14 फुट की ऊंची मां काली की मूर्ति के अलावा रामकृष्ण परमहंस व शारदा देवी की मूर्ति बनायी जा रही है.
मूर्ति बनाने में 25 हजार रुपया का खर्च आयेगा. वहीं 25 हजार रुपया लाइट व डेकोरेशन पर खर्च किया जा रहा है. पूजा 06 अक्तूबर की रात 10 बजे से शुरू होगी. 07 से 09 अक्तूबर तक लगातार खिचड़ी का महाभोग लगाया जायेगा. विसर्जन 09 अक्तूबर संध्या में होगी. अध्यक्ष रंगनाथ उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुजीत दरद, सचिव परमात्मा शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाशीष सिन्हा, सह सचिव ओबी विश्वास, सह कोषाध्यक्ष अरविंदो मंडल, पूजा सचिव जयंत कुमार मंडल व किशोरी जायसवाल समेत सदस्य संजय ठाकुर, राजेश सिंह, सुधीर राहा, विमलेश कुमार सिंह, सत्यदेव प्रसाद समेत कई योगदान दे रहे हैं.
फ्रेंड्स क्लब की ओर से बनाया जा रहा है केदारनाथ मंदिर
फ्रेंड्स क्लब की ओर से मजदूर मैदान- 04 में भव्य पूजा समारोह मनाने की तैयारी है. क्लब उतराखंड का केदारनाथ मंदिर के प्रारूप का पूजा पंडाल बना रहा है. 70 फुट ऊंचे व 80 फुट चौड़े पंडाल को बनाने में दो लाख रूपये खर्च किये जा रहे हैं. वहीं 14 फुट ऊंची मूर्ति बनाने में 35 हजार रूपया खर्च होगा. मान्यता है कि पूजा के दौरान यहां मन्नत मांगने से पूरी होती है.
35 हजार रुपये से लाइट की व्यवस्था की जायेगी. मीणा बाजार पूजा का मुख्य आकर्षण रहेगा. छह अक्तूबर को बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल सीइओ पीके सिंह पंडाल का उद्घाटन करेंगे. पूजा 11 बजे रात से शुरू होगी. आठ अक्तूबर को खिचड़ी, नौ को खीर, 10 को खिचड़ी का भोग लगाया जायेगा. 11 अक्तूबर को 51 कन्या पूजन होगा. हलवा-पुरी का भोग लगाया जायेगा.
हवन के बाद विसर्जन होगा. अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार मुन्ना, उपाध्यक्ष प्रेमनाथ पांडेय, प्रभात कुमार, त्रिलोचन मिश्रा समेत कोषाध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह, महामंत्री अरविंद राय, संरक्षक विजय कुमार, एके दास व आरजी पांडेय पूजनोत्सव को विशेष बनाने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement