Advertisement
रंजय सिंह हत्याकांड. घर में नहीं है, बाहर कहां है घरवालों को नहीं मालूम, हर्ष के घर पुलिस का छापा, नहीं मिला
धनबाद : रंजय हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी हर्ष सिंह के धैया स्थित आवास में छापामारी की. लेकिन वह नहीं मिला. छापमारी का नेतृत्व डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार कर रहे थे. सरायढेला थानेदार सह कांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिस अफसर व टाइगर जवान […]
धनबाद : रंजय हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी हर्ष सिंह के धैया स्थित आवास में छापामारी की. लेकिन वह नहीं मिला. छापमारी का नेतृत्व डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार कर रहे थे. सरायढेला थानेदार सह कांड के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह समेत कई पुलिस अफसर व टाइगर जवान छापामारी टीम में शामिल थे.
पुलिस ने हर्ष की मां पुष्पा सिंह से पूछताछ की. मां ने पुलिस को बताया कि वह घर में नहीं है. बाहर कहां है, मालूम नहीं है. छापामारी 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक चली. पुलिस ने हर्ष की तलाश में घर के आउट हाउस की भी तलाशी ली. पुलिस को हर्ष के खिलाफ कोर्ट से सोमवार को ही गिरफ्तारी वारंट मिला था. कांड के मुख्य आरोपी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू मामा ने अपने बयान में कहा था कि हर्ष सिंह के कहने पर ही उसने रंजय की हत्या की थी. मामले में मामा के साथ बतौर शूटर का काम करने वाले चंदन शर्मा की भी पुलिस की तलाश है.
फ्लैश बैक
झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय की वर्ष 2017 की 29 जनवरी को बिग बाजार के सामने चाणक्य नगर मोड़ पर गोलियों से भून दिया गया था. मामले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज है. फोट से शूटर के रूप में मामा की पहचान हुई थी. मामा के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हर्ष का नाम आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement