14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी

धनबाद : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के गुरारू रेलवे स्टेशन स्थित पूर्वी केबिन के पास पुरी से नयी दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में शनिवार को रेलयात्रियों व परीक्षार्थियों के बीच सीट को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान परीक्षार्थियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी भी की. इसमें कई रेलयात्रियों के साथ-साथ परीक्षार्थियों के भी घायल […]

धनबाद : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के गुरारू रेलवे स्टेशन स्थित पूर्वी केबिन के पास पुरी से नयी दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में शनिवार को रेलयात्रियों व परीक्षार्थियों के बीच सीट को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान परीक्षार्थियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी भी की. इसमें कई रेलयात्रियों के साथ-साथ परीक्षार्थियों के भी घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि गुरारू रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने चेन पुलिंग कर 2:40 बजे ट्रेन रोक दी. 42 मिनट बाद 3:22 बजे ट्रेन को पुलिस के सहयोग से रवाना किया गया.

जानकारी के अनुसार, गुरारू रेलवे स्टेशन पर कुछ रेलवे की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी ट्रेन में चढ़ गये. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की आरक्षित सीटों पर जबरन बैठना शुरू कर दिया. रेल यात्रियों ने इसका विरोध किया तो परीक्षार्थियों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर की. यात्रियों ने भी युवकों का विरोध किया व इस दौरान बोगी में ही सफर कर रहे यात्रियों व परीक्षार्थियों के बीच मारपीट होने लगी. इस दौरान कई यात्रियों के साथ-साथ परीक्षार्थी भी घायल हो गये. परीक्षार्थियों ने चेन पुलिंग कर गुरारू स्टेशनों के बीच पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रोक दिया. इसके बाद परीक्षार्थी ट्रेन पर पत्थरबाजी करने लगे.
इस कारण 42 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. मारपीट की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. लेकिन, तब तक मौके से कई छात्र फरार हो गये. आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. लेकिन, घायल परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि पुलिस की निगरानी में ट्रेन को वहां से रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें