10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्फ ग्राउंड में लगेगा सरस मेला, 20 राज्यों के स्टॉल होंगे

धनबाद : ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव सह जेएसएलपीएस के सीइओ परितोष उपाध्याय ने सभी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से धनबाद में लगने वाले सरस मेला का लाभ उठाने की अपील की है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आजीविका सरस मेला को लेकर आयोजित एक बैठक में कहा कि पहली बार यह मेला रांची […]

धनबाद : ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव सह जेएसएलपीएस के सीइओ परितोष उपाध्याय ने सभी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से धनबाद में लगने वाले सरस मेला का लाभ उठाने की अपील की है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आजीविका सरस मेला को लेकर आयोजित एक बैठक में कहा कि पहली बार यह मेला रांची से बाहर कहीं लग रहा है.
सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए. बैठक में उपायुक्त ए दोड्डे, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मित्तल, एडीएम (विधि व्यवस्था) राकेश दुबे, डीआरडीए बोकारो के निदेशक, टिस्को जामाडोबा के महाप्रबंधक, बीसीसीएल के महाप्रबंधक, आइएसएम के प्रतिनिधि, लायंस क्लब धनबाद के सचिव सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में विशेष सचिव ने कहा कि आजीविका सरस मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष रांची में किया जाता था. इस वर्ष धनबाद एवं रांची दोनों शहरों में इसका आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह मेला 10 दिनों तक चलेगा एवं इसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह के द्वारा उत्पादित उत्पादनों को प्रदर्शित किया जायेगा एवं उसकी बिक्री भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि धनबाद के सरकारी विभाग भी इसमें अपने स्टॉल लगायेंगे. उन्होंने कहा कि मेला में 15-20 राज्यों के स्टॉल लगाये जायेंगे. मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न इवेंट भी आयोजित किये जायेंगे. कुल 110 स्टॉल लगाये जायेंगे जिसमें फूड कोर्ट भी शामिल होगा. मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, मोबाइल एटीएम भी रहेगा.
28 सितंबर से सात अक्तूबर तक लगेगा मेला : डीसी ने कहा कि 28 सितंबर से सात अक्तूबर तक गोल्फ ग्राउंड लगने वाले मेले में धनबाद के सभी सरकारी विभागों का स्टॉल भी रहेगा. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंडों में मेला से संबंधित फ्लेक्स लगाया जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका भरपूर लाभ उठा सकें. उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रमुख स्वयं सहायता समूह तथा इवेंट से संबंधित पंपलेट भी बांटा जायेगा.
क्या है सरस मेला
आजीविका सरस मेला का आयोजन राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किया जाता है, जहां स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) व देशी उत्पादों के ज्यादा स्टॉल होते हैं. इसका उद्देश्य एसएचजी खासकर महिला एसएचजी को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. साथ ही देश की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें