21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोग्य बीपीएल कार्डधारियों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि अयोग्य बीपीएल कार्डधारी अपना कार्ड स्वेच्छा से रद्द करवा लें. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के न केवल कार्ड रद्द होंगे, बल्कि संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. यह निर्देश उपायुक्त ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में […]

धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि अयोग्य बीपीएल कार्डधारी अपना कार्ड स्वेच्छा से रद्द करवा लें. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के न केवल कार्ड रद्द होंगे, बल्कि संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. यह निर्देश उपायुक्त ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मित्तल, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ चंद्राबिका श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमा प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, सभी बीडीओ, सभी सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीसी ने निर्देश दिया कि जिले में धार्मिक स्थलों, हाट बाजार, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र जहां स्वच्छता सर्वे अभियान चलाया जा रहा है, उसकी निगरानी बीडीओ एवं सीओ करेंगे. एडीएम (आपूर्ति) ने बताया कि सभी पंचायतों में खाद्यान्न सुरक्षा आकस्मिक कोष का गठन कर लिया गया है. 60 वर्ष के ऊपर के योग्य व्यक्ति जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही है एवं अंत्योदय कार्ड नहीं है, ऐसे लाभुकों को उनकी पेंशन शुरू होने तक हर माह 10 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया जायेगा.
महिला एसएचजी को स्कूल से टैग करें : जेएसएलपीएस के जिला समन्वय पदाधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के बाद स्वयं सहायता समूह को सरकारी स्कूल के साथ टैग किया जाये. उनके द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस स्कूली छात्र-छात्राओं को दिये जायेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त 2018 को मनाया जायेगा. इसमें एक से 19 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को अलबेंडाजोल की दवा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें