Advertisement
गुरु क्या मिले भगवान मिल गये हैं…
धनबाद : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये़ इस अवसर पर गुरुओं के प्रति श्रद्धा भक्ति दिखाते हुए उनकी पूजा अर्चना की गयी़व्यक्ति विकास केंद्र धनबाद द्वारा गुरु पूर्णिमा पर हाउसिंग कॉलोनी में गुरु पूजन किया गया. प्रशिक्षकों ने गुरू पूजन किया. ऊं […]
धनबाद : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये़ इस अवसर पर गुरुओं के प्रति श्रद्धा भक्ति दिखाते हुए उनकी पूजा अर्चना की गयी़व्यक्ति विकास केंद्र धनबाद द्वारा गुरु पूर्णिमा पर हाउसिंग कॉलोनी में गुरु पूजन किया गया. प्रशिक्षकों ने गुरू पूजन किया. ऊं नम: शिवाय, ओम गुरु ओम गुरु से वातावरण गूंज उठा. मयंक सिंह, अनुप्रिया गुप्ता और संगीता गुहा ने मधुर भजन गाये, जिसमें साधकों ने सुर मिलाये. ‘
जमीं मिल गयी है आसमां मिल गए हैं, ‘गुरु क्या मिले भगवान मिल गये हैं…,’ गुरु मात पिता, गुरु बंधु सखा तेरे चरणों में स्वामी कोटि कोटि प्रणाम…’ आदि भजन देर तक गूंजते रहे. मौके पर सोनाली सिंह, मुकुर ठक्कर, वर्षा ठक्कर सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित थे.
सर्वेश्वरी आश्रम : गुरु पूर्णिमा पर सर्वेश्वरी आश्रम जयप्रकाश नगर में पूजा-अर्चना की गयी.
सर्वप्रथम भक्तों ने अघोरेश्वर भगवान राम एवं पूज्य पद गुरपद बाबा के तैलिय चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनके चरणों में भक्ति समर्पित की. सर्वेश्वरी ध्वज फहराया गया. पूजा अर्चना कर भक्तों ने परिक्रमा की. दोपहर में सैकड़ों भक्तों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वेश्वरी आश्रम के सदस्यगण सक्रिय रहे.
मां काली दरबार : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मां काली दरबार, भूली में पूजा-अर्चना की गयी. भक्तों ने गुरु पवन श्रीवास्तव के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर देर तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement