14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजय सिंह हत्याकांड : पुलिस ने और दो युवकों को उठाया

धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय हत्याकांड में सोमवार की रात को सुगियाडीह से गिरफ्तार श्याम सुंदर मिश्रा की निशानदेही पर मंगलवार की रात को और दो युवकों को सरायढेला इलाके से हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों से पूछताछ के […]

धनबाद : झरिया विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय हत्याकांड में सोमवार की रात को सुगियाडीह से गिरफ्तार श्याम सुंदर मिश्रा की निशानदेही पर मंगलवार की रात को और दो युवकों को सरायढेला इलाके से हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है. घटना में शामिल नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू मामा तक पहुंचने में मदद मिलेगी. श्याम सुंदर मामा का काफी करीबी रहा है. वह मामा के साथ ही रहता था. रंजय की हत्या के बाद मामा के साथ श्याम सुंदर भी फरार हो गया था. श्याम सुंदर ने अपना मोबाइल व सीम तोड़ कर फेंक दिया था.
पुलिस को बरगला रहा है श्याम सुंदर: सरायढेला थाना में श्याम सुंदर से लंबी पूछताछ की गयी है. वह पूछताछ में पुलिस को बरगला रहा है. मामा के बारे में भी वह कुछ जानकारी दी है. पुलिस को वह रंजय की हत्या से जुड़े कई नई जानकारी दी है जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
आरा का है रहने वाला : बिहार के आरा जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरेथ गांव निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा धनबाद में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह (रघुकुल) व हर्ष सिंह (धैया) का करीबी रहा है. बताया जाता है कि नीरज सिंह के मामा के ससुराल का रहने वाला है. मामा दो दशक से धनबाद में रघुकुल व धैया का करीबी है. रघुकुल व धैया के काफिले में साये की तरह चलता रहा है. मामा के खिलाफ धनबाद के बैंक मोड़, रांची, व जमशेदपुर के थानों में पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज है. धनबाद में रघुकुल व धैया से जुड़े हर कार्यक्रम में मामला शामिल रहता था.
तलाशी में हो चुकी है कई छापेमारी
बताया जा रहा है कि मामा की खोज में पुलिस ने रघुकुल व धैया में छापेमारी की थी, लेकिन वह नहीं मिला था. पैतृक गांव आरा भी गयी थी, वहां भी नहीं मिला. बताया जा रहा है कि मामला भारत से भाग कर मॉरीशस में रह रहा है. मामा मॉरीशस से एक मई को आरा में अपने एक संबंधी की शादी में पहुंचा था. धनबाद ने पुलिस मामा के ठिकाने पर शादी समारोह में लोकल पुलिस की मदद से दबिश भी दी. मामा के समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल उसे भगा दिया था. मामले में आरा थाना में केस दर्ज है.
रंजय हत्या के बाद चर्चा में आया मामा
हर्ष परिवार के सभी लोग बबलू को मामा कह कर बुलाते रहे हैं. विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की 29 जनवरी 2017 को हुए मर्डर के बाद वह खासे चर्चा में आया. इसके बाद पुलिस ने मामा की खोज में रेस हुई और झारखंड, बिहार तथा यूपी में कई बार छापामारी की. रंजय हत्याकांड के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव ने फोटो से पहचान की है कि बाइक सवार गोली मारने वाले दो अपराधियों में एक मामा भी था. संदेह के आधार पर मामले में पुलिस हर्ष सिंह व एकलव्य सिंह से पूछताछ कर चुकी है. दोनों खुद को रंजय हत्याकांड में अपनी संलिप्तता व मामा के बारे में जानकारी से इनकार कर चुके हैं. वैसे पुलिस रिकार्ड में कुछ लिखित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें