चितरा. जिला परिषद भाग संख्या 20 के जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने रविवार को चितरा की तीन पंचायत में 15 वां वित्त आयोग के तहत आबद्ध निधि से स्वीकृत तीन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विधिवत आधारशिला रखी. मालूम हो कि सर्वप्रथम उन्होंने चितरा पंचायत के भवानीपुर गांव स्थित क्लब के सामने 2.49 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण, बिरमाटी पंचायत के बिरमाटी गांव में 2.49 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ निर्माण व दुमदुमी पंचायत के गुड़बाद गांव में 2.49 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान जिला परिषद सदस्य आशा देवी ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है. मौके पर मजदूर नेता चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, नवल किशोर राणा, रंजीत रजक, सोनू यादव, सुधीर राय, निवास राय, जयराम रजक, भीम राय, झारी राय, श्याम मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

