19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : घायल को इलाज का खर्चा मिलने की सहमति के बाद काम पर लौटे मजदूर

चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी का काम मजदूरों के साथ समझौता होने के बाद गुरुवार से चालू हो गया.

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी का काम मजदूरों के साथ समझौता होने के बाद गुरुवार से चालू हो गया. मालूम हो कि गत 25 नवंबर को रोहित रजक नामक व्यक्ति डंपर पलटने से घायल हो गया था. घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का कामकाज ठप कर दिया था. गुरुवार को चितरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक के नेतृत्व में कंपनी प्रतिनिधि से वार्ता की गयी, जिसमें यह आश्वासन दिया गया कि कि घायल रोहित रजक जब तक ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक उन्हें मानदेय बिना काम किये मिलता रहेगा, साथ ही उन्हें इलाज हेतु खर्च दिया जायेगा. बताया कि यह भी आश्वासन दिया गया कि कंपनी में कार्यरत मजदूरों को अब महीने में 30 दिनों की हाजिरी दी जायेगी और महीने में चार दिन छुट्टी दी जायेगी. इसके अलावा एक महीने के अंदर उन्हें आइ-कार्ड भी दिया जायेगा. बताया कि वार्ता होने के बाद पूर्व की तरह कामकाज चालू कर दिया गया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, सोनू यादव, बलराम गोस्वामी, राजू देव, सुरेश यादव, कुंदन यादव, गौतम पोद्दार, निमाय मंडल, मनोज गोस्वामी, लक्ष्मण दास, विशाल भंडारी, अजय यादव, जगदीश महतो, शुभम पांडेय, मोहन दास, मुन्ना दास समेत अन्य उपस्थित थे. ॰आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ समझौता होने पर कामकाज हुआ चालू ॰25 नवंबर को रोहित रजक नामक व्यक्ति डंपर पलटने से हो गया था घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel