चितरा. चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला कर्मियों ने संडे ड्यूटी व ओटी देने की मांग को लेकर शनिवार को कोलियरी के वर्कशॉप के समीप गेट मीटिंग कर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही कोलियरी प्रबंधन से पूर्व की तरह संडे ड्यूटी देने की मांग की. इस अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के पशुपति कोल, राजेश राय, योगेश राय, रामदेव सिंह, बलदेव महतो, बीरेंद्र मंडल ने कहा है कि कोलियरी कोयला कर्मियों संडे ड्यूटी व ओटी देना होगा. उन्होंने कहा कि कोलियरी कर्मी काफी मेहनत कर कोयला उत्पादन करते हैं. उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में कभी भी मजदूरों की संडे ड्यूटी में कटौती नहीं हुई थी, लेकिन कुछ दिनों कोलियरी प्रबंधन के द्वारा कर्मियों को संडे ड्यूटी में कटौती कर कर्मियों का आर्थिक नुकसान कर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी कोलियरी प्रबंधन से पूर्व की तरह संडे ड्यूटी व ओटी देने की मांग करते हैं. मौके पर डोमन दे, शमशुल अंसारी समेत दर्जनों कोयला कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

