चितरा. कोलियरी क्षेत्र में मंगलवार को हरियाली तीज का पर्व पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया. महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखा. साथ ही पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की और अखंड सुहाग के लिए मंगलकामना की. वहीं, महिलाओं और नवविवाहिताओं ने रंग-बिरंगे वस्त्र और पारंपरिक शृंगार से सज धज कर स्थानीय दुखिया बाबा मंदिर में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिरों में पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाई और कथा का श्रवण किया. स्थानीय महिलाओं ने कहा कि तीज पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि सामाजिक मेल-जोल भी बढ़ता है. पर्व के अवसर पर क्षेत्रीय वातावरण पूरी तरह भक्ति, उमंग और उल्लास से भर गया. हाइलार्ट्स : चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में श्रद्धा और विश्वास महिलाओं ने मनाया तीज पर्व
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

