वरीय संवाददाता, देवघर . साइबर ठगी कांड में देवघर सेंट्रल जेल में बंद जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव निवासी आरोपित फागु तुरी को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिये उत्तराखंड पुलिस शनिवार को देवघर पहुंची. जानकारी के मुताबिक आरोपित फागू पर उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थलीसैंड थाने में एक लाख रुपये की साइबर ठगी का केस दर्ज है. उसी मामले में उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीम फागु को ट्रांजिट रिमांड पर लेने देवघर आयी है. ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के लिये उत्तराखंड पुलिस कोर्ट में अर्जी देने की प्रक्रिया में जुटी है. उत्तराखंड के अन्य दूसरे मामलों में भी वह आरोपित बताया जा रहा है. इधर हाल ही में साइबर ठगी के आरोप में देवघर साइबर थाने की पुलिस ने फागू को गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ देवघर साइबर थाने में कांड संख्या 30/25 दर्ज है. इस कांड में कोर्ट में पेशी के बाद प्राप्त निर्देश के आलोक में पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था. फिलहाल फागु देवघर सेंट्रल जेल में काराधीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

