वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत इंदिरा नगर मुहल्ला स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप रविवार रात करीब 8:05 बजे बाइक से पहुंचे बदमाशों द्वारा गोली चलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. यह मामला एएसआइ मनोज पासवान की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें बरमसिया साकेत विहार मुहल्ला निवासी प्रभात तिवारी सहित रोहित झा, बरमसिया के ही नितेश झा व इनके अन्य अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया गया है. घटनास्थल से गोली का तीन खोखा भी बरामद किया गया. मामले में पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं एक गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर थाने लायी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बता रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये दोनों संदिग्ध फायरिंग कांड के नामजद आरोपित है. उन सूत्रों की मानें तो पुलिस इनलोगों की निशानदेही पर हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. संभवत: हथियार बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी भी है, लेकिन कोई पुलिस पदाधिकारी अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रहे हैं. दर्ज कांड में एएसआइ मनोज ने कहा है कि संध्या गश्ती के क्रम में जटाही मोड़ के पास थे, तभी करीब 8:05 बजे रात्रि सूचना मिली कि इंदिरा नगर बरमसिया के पास गोलीबारी की घटना हुई है. वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए इंदिरा नगर रात करीब 8:20 बजे पहुंचे, जहां पर भीड लगी थी तथा लोग काफी डरे सहमे थे. वहां उपस्थित लाेगों से पूछताछ करने पर पता चला कि प्रभात तिवारी साकेत विहार देवघर, रोहित झा साकेत विहार देवघर, नितेश झा बरमसिया देवघर एवं अन्य तीन-चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा सरेआम सड़क पर गोली चलायी गयी है. घटना में किसी की जान भी जा सकती थी. सड़क किनारे तीन खोखा पड़ा था, जिसे जब्त किया गया. हाइलाइट्स -एएसआई मनोज पासवान की शिकायत पर नगर थाने में तीन नामजद सहित उनलोगों के अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज -दर्ज मामले में बरमसिया साकेत विहार मुहल्ला निवासी प्रभात तिवारी सहित रोहित झा, बरमसिया के ही नितेश झा व इनलोगों के अन्य अज्ञात साथियों को बनाया गया आरोपित -हथियार बरामदगी के लिए संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

