वरीय संवाददाता, देवघर . गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने रांगा मोड़ के समीप इलाके में छापेमारी कर कार सवार दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया. इन संदिग्ध युवकों के पास से हथियार-गोली मिलने की भी चर्चा है. हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. दोनों संदिग्ध युवकों से दोपहर बाद करीब 4:30 बजे जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी पूछताछ करने नगर थाना पहुंचे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये संदिग्ध का एक साथी कुछ दिन पूर्व बिहार के बांका जिले के चांदन थाना की पुलिस के हत्थे चढ़ा था और वह जेल भी गया था. इसके बाद ही दोनों संदिग्धों ने देवघर शहर में आकर सेल्टर लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ने के पूर्व दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. इसकी गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने रांगा मोड़ इलाके में छापेमारी की और कार के साथ दोनों संदिग्धों को पकड़कर नगर थाना लाया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों संदिग्धों को नगर थाने में रखकर पूछताछ करने में जुटी है, साथ ही इन दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड का भी पुलिस पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

