वरीय संवाददाता, देवघर . गुरुवार दिनदहाड़े अलग-अलग घटना में नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर व बावनबीघा मुहल्ले से अज्ञात चोरों ने दो बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में दोनों बाइक मालिकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में अपनी-अपनी शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना में कोर्ट परिसर से सारवां थाना क्षेत्र के बनरचूटा गांव निवासी अशोक कुमार राय की अपाचे बाइक 11:30 से 12:00 बजे के बीच चोरी हो गयी. घटना के पूर्व वह किसी काम से अपने अधिवक्ता से भेंट करने आये थे. उस क्रम में कोर्ट परिसर में हैंडिल लॉक कर बाइक खड़ी कर वह अधिवक्ता से मिलने वकालतखाना गये. कुछ ही देर में बाहर निकले तो बाइक गायब पायी. खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो नगर थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दी. दूसरे मामले में अज्ञात चोर ने बावनबीघा मोहल्ला स्थित मां ललिता हॉस्पिटल के समीप से निरंजन सिंह की स्पलेंडर बाइक दोपहर 2:50 बजे चोरी कर ली. घटना के पूर्व वह घर पहुंचे और बाइक बाहर में खड़ी कर खाना खाने घर के अंदर गया. कुछ ही देर में खाना खाकर बाहर आया तो बाइक नहीं मिली. खोजबीन में पता नहीं चला तो नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया. दोनों बाइक चोरी का मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है