वरीय संवाददाता, देवघर . जसीडीह थानांतर्गत चकाई मोड़ व रिखिया थाना क्षेत्र के लीला मंदिर के पास चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस ने नशे में बाइक चला रहे दो युवकों को पकड़ा है. चेकिंग अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपितों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. दोनों की बाइक जब्त कर ली गयी है और उनके खिलाफ कोर्ट में प्रतिवेदन भेजने की प्रक्रिया जारी है. पकड़े गए आरोपितों में जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी राजेंद्र पुजहर व रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव निवासी विवेक कुमार यादव शामिल हैं. फिलहाल दोनों को यातायात थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. सभी आरोपितों को थाने से जमानत मिल जायेगी. हालांकि, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी. यह कार्रवाई पुलिस की नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है. पिछले कुछ महीनों में कई मामलों में पुलिस ने जुर्माना वसूला है और वाहनों की जब्ती की है. पुलिस की यह कार्रवाई ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने का संदेश देती है. लगातार यातायात पुलिस की अलग -अलग टीमों के अलावे बाइक दस्ता अलग -अलग इलाके में चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियम तोड़ने वालों और ड्रंक ड्राइव करने वालों को पकड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है