21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा : संडे ड्यूटी कटौती के खिलाफ कर्मियों ने किया प्रदर्शन

एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से संडे कटौती से कर्मियों में आक्रोश गहरा रहा

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से संडे कटौती से कर्मियों में आक्रोश गहरा रहा है. दरअसल, इसीएल की दयनीय स्थिति की बात कहकर एक फिर कोयला कर्मियों के संडे ड्यूटी में कटौती करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह द्वारा अधिकारियों संग हुई बैठक यह निर्णय लिया गया कि आज जो ड्यूटी में आये हैं सभी अपना हाजिरी बना लें. इधर, संडे कटौती सूचना पाकर कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत आक्रोशित कोयला कर्मियों ने संडे हाजिरी कटौती करने के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही अपना विरोध प्रकट किया. वहीं, दूसरी ओर रविवार को इसकी सूचना मिलने पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि राहुल सिंह चितरा कोलियरी पहुंचे और कोयला कर्मियों की समस्या सुनने के बाद कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रबंधन संग बैठक कर संडे कटौती के संबंध में विमर्श किया. इस दौरान कोलियरी प्रबंधन की ओर से अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने अपनी बात रखते हुए कोलियरी की आर्थिक की आर्थिक संकट से अवगत कराया. कहा कि इस वर्ष औसतन से अत्यधिक बारिश हो रही है, जिससे इसीएल के सभी एरिया समेत चितरा कोलियरी में उत्पादन व कोयला संप्रेषण की रफ्तार में काफी कमी आई है. जिससे पूरे इसीएल कंपनी में अब-तक करीब पांच सौ करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. इसी घाटे की पूर्ति के लिए जहां तक संभव हो सके संडे, ओटी में आंशिक कटौती की जा रही है. अगले सप्ताह विचार-विमर्श के बाद कटौती में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस संडे कटौती में थोड़ी ढील दी गयी है, आगे की बैठक में ठोस निर्णय लिया जा सकता है. विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने कहा कि कोयला कर्मियों की समस्या जानने के बाद इस संबंध में प्रबंधन से वार्ता की गयी है और इस संडे कटौती पर रोक लगाने की बात कहते हुए अगले सप्ताह शनिवार को सारठ विधायक की मौजूदगी में वार्ता होगी. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, यूनियन नेता योगेश राय, उदय शंकर तिवारी, विक्की भोक्ता, केलू सिंह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : संडे कटौती को लेकर एक फिर कोलियरी में गहमा-गहमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel