11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News: बेहतर करने वाले आरके मिशन के छात्रों को किया गया पुरस्कृत

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में शनिवार को एनुअल डे पर वार्षिक पुरस्कार सह वार्षिक ड्रिल डिस्प्ले दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वर्ष भर के दौरान 10वीं व 12वीं की कक्षा के छह अलग-अलग छात्रों को तीन अलग-अलग केटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में शनिवार को एनुअल डे पर वार्षिक पुरस्कार सह वार्षिक ड्रिल डिस्प्ले दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वर्ष भर के दौरान 10वीं व 12वीं की कक्षा के छह अलग-अलग छात्रों को तीन अलग-अलग केटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कोलकाता के रहारा स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सेंटेनरी कॉलेज के प्राचार्य स्वामी कमलास्थानंदा जी महाराज के अलावा समारोह के मुख्य अतिथि एसडीओ रवि कुमार व विशिष्ट अतिथि डीइओ बिनोद कुमार ने बारी-बारी से छात्रों को पुरस्कृत किया. मौके पर विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज व प्राचार्य दिव्यसुधानंद जी महाराज भी उपस्थित थे.

अतिथियों ने अपने संबोधन से छात्रों को प्रेरित किया

मुख्य अतिथि एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि विद्यापीठ न सिर्फ शिक्षा बल्कि संस्कार भी प्रदान करता है. छात्रों के बीच यहां आकर बड़ा सुखद अहसास हो रहा है. वहीं डीइओ बिनोद कुमार ने कहा कि रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ की ख्याति लंबे समय से रही है. आज विद्यापीठ में पहुंच कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. यहां के छात्र काफी प्रतिभाशाली हैं. पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार के मामले में भी वे काफी धनी हैं.

डीडीसी ने ड्रिल में बेहतर करने वाले को किया पुरस्कृत

शाम में वार्षिक ड्रिल दिवस के अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी नवीन कुमार ने बारी-बारी से पुरस्कृत किया.

इन्हें किया गया पुरस्कृत

कक्षा 10वींसर्वश्रेष्ठ व्यवहार : मनमोहन कुमारअच्छे मूल्यों का समावेश: शुभजीत गायेन

सौहार्दपूर्ण नेतृत्व: सानंद माईति कक्षा: 12वींसबसे अच्छा व्यवहार : सौम्यदीप दासअच्छे मूल्यों का समावेश: ऋतम दाससौहार्दपूर्ण नेतृत्व: विकास वैभव———————————-

स्वामी वरिष्ठानंद स्मृति पुरस्कार-2024

संचारात्मक अंग्रेजी में सराहनीय दक्षता के लिए स्वामी दिव्यनाथानंद (अनिर्वाण महाराज), जो विद्यापीठ के पूर्व छात्र और वर्तमान में वेदांत सोसायटी ऑफ जापान में कार्यरत हैं, द्वारा प्रायोजित है. इनमें चयनित छात्र:-सौमाभ चक्रवर्ती (कक्षा-6), सृजन कुंडू (कक्षा-6), नमन (कक्षा-7), विवान प्रकाश (कक्षा-7), अर्णव सिंह (कक्षा-8), प्रनील कुमार (कक्षा-8) के नाम शामिल हैं.

—————————————

हाइलाइट्स

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में एनुअल डे पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें