चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक आयोजित कर यूनियन व पार्टी की स्थिति की समीक्षा की गयी. इस दौरान सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पारित किया. वहीं, विभिन्न प्राकृतिक आपदा में मृतकों को व शहीदों को नमन किया गया. साथ ही यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पशुपति कोल ने संगठन की स्थिति की समीक्षा की गयी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे आंदोलन समेत तमाम गतिविधि की जानकारी दी गयी. यह निर्णय लिया गया कि वार्षिक चंदा सदस्यों से लिया जायेगा. इसके अलावा होपना मरांडी को राज्य कार्यकारिणी में चयन होने पर उनका स्वागत किया गया. साथ ही गांव में संगठन को मजबूत करने विचार-विमर्श किया गया. मौके पर होपना मरांडी, बलराम यादव, कुमारी सजनी किस्कू, कृष्णा मरांडी, छोटे लाल टुडू, गणेश कोल, प्रियंका मरांडी, महेश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

