देवघर . देवघर में रामनवमी को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस लेकर बाबा मंदिर समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के चौक- चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के अलावा सभी प्रमुख अखाड़ों में रामनवमी को लेकर हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा. बाबा मंदिर में भी पूजा को लेकर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है. वहीं विभिन्न चौक- चौराहे स्थित हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ और शृंगार पूजा, आरती होगी, शहर के प्रमुख अखाड़ों में शामिल हनुमान जी की विशेष पूजा व हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा. वहीं पूजा अर्चना के बाद कई पूजा समिति की ओर से दोपहर बााद शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी. वहीं विभिन्न अखाड़े में शामिल लोग पारंपरिक हथियार के साथ करतब भी दिखायेंगे. इसके अलावा शहीद आश्रम रोड स्थित महावीर समाज, भैरव बाजार अखाड़ा, शांति अखाड़ा, स्टेशन रोड हनुमान मंदिर सहित शहर के चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा के साथ ध्वजारोहण कर शाम को भव्य आरती के साथ पूजा की जायेगी. शहर के साकेत विहार, बरमसिया, मातृ मंदिर चौक, गोविंद खावाले लेन, बलसारा, रामपुर, करनीबाद, सत्संग नगर, पुरनदाहा, सुभाष चौक, बाजला चौक, रांगा मौड़, जसीडीह स्टेशन, कालीपुर, सिमरीया समेत अन्य सैकड़ों जगहों पर हनुमान जी की पूजा अर्चना की जायेगी, साथ ही कई जगहों पर अष्टजाम व रात्रि जागरण कार्यक्रम भी होगा. वहीं रामनवमी को लेकर शहर व ग्रामीण इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. शहर में व बाजारों में महावीर पताकों की दुकानें सजी हुई हैं. रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार की सुबह से ही बाजार में महावीर झंडे, बांस, फल- फूल, नारियल समेत पूजन सामग्री की लोगों ने जमकर खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है