मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पिछड़ी गांव के सलगाडीह टोला निवासी 23 वर्षीय महिला दो दिनों से लापता हैं. लापता महिला के पति ने रविवार को थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 10 जनवरी को सुबह 10 बजे बैंक के काम बोलकर घर से निकली थी. फिर वापस नहीं लौटी. महिला की तलाश में पति दर-दर भटक रहा है. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. अर्जुन ने थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से महिला को जल्द से जल्द खोज निकालने की मांग की है. साथ ही परिजनों ने इस संबंध में प्रेरणा भारती संस्था से भी मदद की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

