10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुजी के सपनों का झारखंड बनाने का लिया संकल्प

पालोजोरी जेएमएम कार्यालय में मनाया शिबू सोरेन की जयंती

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के जेएमएम कार्यालय में रविवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विधायक ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्रद्धांजलि अर्पित किया. विधायक ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंडवासियों के लिए आन, बान व शान हैं. आज उनके जन्मोत्सव पर हम यह प्रण लेते हैं कि झारखंड राज्य को दिशोम गुरु जी के सपनों का झारखंड बनायेंगे. साथ ही कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन हम सभी के विचारों में हमेशा जीवित रहेगी. इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. कहा कि जल्द ही प्रखंड पंचायत कमेटी के द्वारा चिह्नित जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता इस्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, प्रखंड सचिव सोनालाल मुर्मू, मुबारक अंसारी, राजू हेंब्रम, मनोज कुमार, शिवम महरा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विधायक ने पालोजोरी जेएमएम कार्यालय में मनाया शिबू सोरेन का जन्मदिन, जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल दिशोम गुरु शिबू सोरेन विचारों में, संघर्ष में और झारखंड की आत्मा में हमेशा जीवित रहेंगे : विधायक शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर गुरुजी के सपनों के झारखंड निर्माण का लिया संकल्प

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel