करौं. स्थानीय धर्मराज चौक के निकट रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर डिन्डाकोली, सालतर, पंचगड़िया, रानीडीह, डूमरतर, कमलकरडीह, आलमपुर, देवपुर, नवाडीह आदि क्षेत्र से आये पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं ने गुरुजी बताये मार्गों चलने का संकल्प लिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील हांसदा ने शिबू सोरेन की तस्वीर माल्यार्पण कर कहा कि गुरुजी हमेशा गरीब-गुरवे के लिए जी-जान से लड़ते रहे. उनके जीवन से संघर्ष की प्रेरणा मिलती है. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव प्रह्लाद दास, मुखिया प्रतिनिधि मंटू मंडल, नवलसिंह, विजय राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

