मोहनपुर. रिखिया थाना क्षेत्र के अमगड़िया गांव के जंगल में बुधवार को अआमाजिक तत्वों के आग लगाने से हजारों रुपये के हरे पेड़ पौधे जलकर राख हो गये. घटना की सूचना मिलने पर वार्ड सदस्य ललिता देवी, गोरेलाल यादव, रविंद्र मिश्रा,संतोष तुरी गांव के जंगल पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया. वहीं आग की तेज रफ्तार के कारण आग में काबू नहीं पाने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही अग्निश्मन वाहन पहुंचा. तब आग पर काबू पाया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है