मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के पथलचपटी स्थित आवास परिसर में बुधवार को झामुमो नगर कमेटी की बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झामुमो की सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक 100 साधारण सदस्य बनने वाले को चिन्हित कर सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. शहरी क्षेत्र में 30 सक्रिय सदस्य चिन्हित कर बनाया गया है. दूसरी बार में शहरी क्षेत्र से 40 से ऊपर शीघ्र सदस्य बनाया जाएगा. पार्टी हाईटेक तरीके से कार्य कर रही है. अप्रैल माह में केंद्रीय महासम्मेलन किया जायेगा, जिसमें सभी सक्रिय सदस्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिले में दो लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर जय प्रकाश, रजनी मुर्मू, फेकू, मो ताज, सरफराज अहमद, नौशाद अंसारी, राजेश सिंह, अमित कुमार चंद्रवंशी, अतीक अहमद, आजाद अंसारी, मुस्ताक आलम, अल्ताफ हुसैन, जुगल यादव, विकास सिंह, रवि यादव, रेखा देवी, सुनीता देवी, सुनील दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है