बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के जीरो प्वाइंट से ललमटिया सड़क के हिजुकित्ता गांव के पास हिजुकित्ता पुनर्वास स्थल के ग्रामीण ने कब्रिस्तान में लाश दफनाने को लेकर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक करीब चार घंटे सड़क जाम किया. ग्रामीणों ने कहा कि पुनर्वास स्थल पर बसडीहा गांव के ग्रामीण को परियोजना प्रबंधन के द्वारा पुनर्वास किया गया है. पुनर्वास स्थल के पास प्रबंधन की ओर से मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान भी दिया गया है, लेकिन कब्रिस्तान पर बागजोरी गांव के रैयतों को लाश दफनाने नहीं दिया जा रहा है. आक्रोश में ग्रामीण ने सड़क जाम कर दिया, जिससे ट्रक के द्वारा कोयला डिस्पैच चार घंटा बाधित हो गया. बागजोरी गांव के रैयत ने कब्रिस्तान स्थल पर पहुंचकर कहा कि प्रबंधन कई वर्ष पूर्व जमीन का अधिग्रहण कर लिया है, लेकिन जमीन का मुआवजा नहीं दिया है. इस के बाद ही कब्रिस्तान की जमीन दी जायेगी. कब्रिस्तान विवाद व सड़क जाम की सूचना पर परियोजना के पदाधिकारी दिनेश शर्मा, आरके सिंह व मोहम्मद शिवली जामस्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों व रैयतों को समझाया गया. साथ ही रैयतों को बकाया के मुआवजा को लेकर वार्ता की गयी. सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया. पदाधिकारी के आश्वासन के बाद लाश दफनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी और जाम हटा लिया गया. हाइलार्ट्स : ललमटिया सड़क के हिजुकित्ता गांव के पास की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

