19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट है मृतक की पत्नी

मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की पिपरासोल में दिनदहाड़े बम मारकर हत्या मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा पुलिस कर रही

मधुपुर. थाना क्षेत्र के महुआ डाबर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास की पिपरासोल में दिनदहाड़े बम मारकर हत्या मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा पुलिस कर रही है. वहीं, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से मृतक की पत्नी शिक्षिका उषा रानी दास पूरी तरह से असंतुष्ट है. शिक्षिका उषा रानी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों जिस प्रकार से उनके पति की हत्या हुई है वह समझ से परे है. कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया गया था कि इस हत्या में संलिप्त सभी लोगों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से कांड के उद्भेदन का दावा किया है वह पूरी तरह से सटीक नहीं है. कहा कि एक 62 वर्षीय व्यक्ति आता है और आसानी से सुबह 9 बजे भीड़ भाड़ वाले जगह में बम मारकर आसानी से चला जाता है. इस प्रकार की जांच से वे और उसका पूरा परिवार काफी असंतुष्ट है. उन्होंने प्रशासन के साथ समाज के बुद्धिजीवी, समाज के तमाम भाइयों से साथ सभी दलों के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि उनके पति संजय दास की हत्या को व्यर्थ न होने दें. कहा कि आज उनके पति चले गये, कल हमारे तरह कोई भुगतभोगी नहीं हो इसकी लड़ाई जरूरी है. कहा कि न्याय दिलाने की इस लड़ाई में तमाम लोग उनका साथ दें और मदद करें ताकि पूरे मामले का सही ढंग से उद्भेदन हो सके. कहा कि हत्याकांड में जितने लोग भी शामिल है, उनकी पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बताते चले कि पुलिस ने शिक्षक हत्या कांड का मुख्य धमना कोठी की विवादित जमीन को बताते हुए कोठी के केयर टेकर को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें