13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया संघ ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन पर बनायी रणनीति

पालोजोरी के फुलजोरी तुरी पहाड़ी की तराई में की बैठक

पालोजोरी. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को मुखिया संघ के सदस्यों ने पालोजोरी के फुलजोरी तुरी पहाड़ी के तराई में एक अहम बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल शाह ने की. वहीं, मुखिया संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. बैठक के माध्यम से मुखिया संघ के सदस्यों ने बताया कि जिले के 75 दलित बहुल गांवों का चयन आदर्श ग्राम योजना के तहत किया गया है. इन गांवों का समग्र विकास के लिए प्रति गांव 40 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. बैठक के माध्यम से मुखिया संघ के सदस्यों ने कहा कि एक ओर गांव व ग्राम सभा को मजबूत करने की बात होती है. वहीं गांवों में टेंडर आधारित व्यवस्था थोपकर इसे ठेकेदारी प्रथा की भेंट चढ़ाने की कोशिश की जा रही है. पूर्व में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास समिति के माध्यम से पंचायतों को सीधे फंड उपलब्ध कराया जाता था. ग्राम सभा एवं कार्यकारिणी स्थानीय जरूरतों के अनुसार मूलभूत सुविधाओं का सफल व पारदर्शी क्रियान्वयन करती थी, जिससे गांव का वास्तविक विकास होता था. इस विसंगति को दूर करने के लिए संघ के सदस्य 16 जनवरी को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपनी बातों को रखने का निर्णय लिया. इसके अलावा अबुआ व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भुगतान में लगातार विलंब के मुद्दा पर भी चर्चा की. साथ ही 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्रति पंचायत लगभग 55 लाख रुपये की राशि का आवंटन रोके जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. इसके अलावा गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत सीमानपुर के मुखिया को नाबालिग के नाम जॉब कार्ड निर्गत करने के आरोप में दुर्भावनापूर्ण मंशा से निलंबित किये जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गयी और इसे पंचायत प्रतिनिधियों को डराने व दबाने की कार्रवाई बतायी. कार्यक्रम के उपरांत सबों ने एक साथ दही चूड़ा ग्रहण कर मकर संक्रांति की अग्रिम बधाई दी. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष कुमार राजीव रंजन, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार साह, प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ पालोजोरी नौशाद हक, मंटू सिंह, नंदकिशोर तुरी, दिवाकर पासवान, मिंटू शेख, सोएब आंसरी, मंटू मंडल, मनोज रवानी, महादेव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मकबूल आंसरी, अबुल हसन, फुरकान अंसारी, शमीम आंसरी, मुकेश दास, चाड़ू सिंह, नीतू कुमारी, सुमित कुमार मंडल, कलीम अंसारी, सुधीर यादव, सुधीर मंडल, अनिल दास, ललन राय, मुकेश दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : 16 को जिला प्रशासन से मिलकर रखेंगे अपनी बात पालोजोरी के फुलजोरी तुरी पहाड़ी की तराई में की बैठक बैठक में जिला के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों मुखिया थे मौजूद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel