चितरा. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के तहत एकल अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा चितरा दूधीचूवां, बरमरिया, दमगढ़ा होते हुए सहजोरी स्थित ऑडिटोरियम पहुंची. इसके बाद ऑडिटोरियम में एकल अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय अभियान प्रमुख डॉ ललन शर्मा समेत जिला व प्रांत के अधिकारियों ने भाग लिया. साथ ही एकल विद्यालय में शिक्षा का अलख जगाने वाले देवघर, जामताड़ा व दुमका के भैया बहनों भाग लिया. मौके पर पूर्व मंत्री रणधीर ग्रामीण स्तर पर लोगों के उत्थान के लिए एकल अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय आधारित शिक्षा गांवों के पाठशाला में दिया जाता है. कहा कि जो शिक्षा से वंचित रहते हैं, उन्हें इस अभियान के तहत जोड़ा जाता है. ग्रामोत्थान कार्यक्रम के तहत देसी गायों के संवर्धन के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत गायों को पचाने के लिए मुहिम चलाया जा रहा है. कहा कि देश की कृषि पद्धति गो आधारित होना चाहिए. यूरिया डीएपी एवं केमिकल का प्रयोग ना के बराबर होना चाहिए. इनके प्रयोग से आज जनमानस को तरह-तरह की बीमारियां हो रही है. इसके लिए अब तक 15 लाख से ज्यादा किसानों को जागरूक किया जा चुका है. जैविक आधारित खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, राष्ट्रीय अभियान प्रमुख डॉ ललन शर्मा ने कहा कि एकल अभियान के तहत गांव को सशक्त बनाया जा रहा है. ग्रामीण स्तर पर भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा दिया जा रहा है, जिससे हमारा देश सशक्त बनेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसे हम लोगों को रोकना होगा. बांग्लादेशी आदिवासी समाज की लड़कियों के साथ धोखे से शादी करते हैं और फिर उनकी जमीन अपने नाम कर लेते हैं. वे यहां के लोगों की रोजी-रोटी छिन रहे हैं. यह झारखंड के लिए आने वाले दिनों के लिए खतरा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने देसी गायों का संवर्धन करना जरूरी है. साथ ही कार्यक्रम के अंत में एकल विद्यालय के भैया बहनों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर देवराज, रामचर्य यादव, राधेश्याम, सुनिल, रमेश, राधेश्याम शर्मा, राजेश, जीतलाल हांसदा, विनोद, धनंजय दास, केशव राय, मनोहर, सुकदेव हेंब्रम, रामप्रकाश, रोहित, कृष्णा के अलावा टिंकू सिंह, नवल किशोर सिंह, प्रवीण महतो आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एकल अभियान कार्यक्रम आयोजित, निकली गयी भव्य शोभा यात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

