गोड्डा. जिले में इनदिनों सर्द हवा के कारण ठंड का असर बढ़ गया. पौष मास के पांच दिन बीत चुके है और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद के अनुसार मंगलवार को धुंध व कोहरा छंटने से तापमान बढ़ा है. गोड्डा का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर पहुंच गया. दो-तीन दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह के समय धुंध व कोहरा छाया रहेगा, लेकिन सर्द हवा चलने से ठंड का अहसास होगा. इसके चलते दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आये. अब तक दोपहर के समय सर्दी का अहसास कम होता था, लेकिन सोमवार को दोपहर बाद से ही ठंड हवा चलने के कारण सर्दी का अहसास होता रहा. सुबह की सर्दी के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही. शाम को सूर्यास्त के बाद सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए. सुबह ठंडी हवाओं के चलने से मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों की संख्या भी कम होती जा रही है. दोपहर में धूप निकली जिससे सर्दी से कुछ राहत मिली, लेकिन ठंडी हवा दिन में भी चली. शाम होते ही सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है. रात भी काफी सर्द हो रही है. जानकारी हो कि इस साल नवंबर के महीने से ही सर्दी की शुरुआत हो गयी थी और दिसम्बर के पहले सप्ताह में ही सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं. दोपहर में निकलने वाली धूप ही कुछ राहत दे रही है. सुबह शाम तो सर्दी के कारण कम संख्या में ही लोग घरों से निकल रहे हैं. अब रात में ज्यादा देर तक सड़कों पर होने वाली चहलकदमी भी कम हो गयी है. शाम के समय बाजार में भी भीड़ रोजमर्रा की तुलना में कम ही दिखायी दिया. हाइलार्ट्स : चौंक-चौराहों पर अलाव बना लोगों के लिए ठंड में बचाव का सहारा सर्द रातों में ठिठुरने से बचाव के लिए अलाव बना सहारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

