चितरा. प्रखंड के कटहरा में सोमवारी को धूमधाम से बाबा दुबे की वार्षिक पूजा की गयी. इस दोरान मेला का भी आयोजन किया गया. सुबह से पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे. वहीं, कटहरा, चितरा, पलमा, नौनी, राउतारा से बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. इससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं, दूसरी ओर संध्या बेला में पुरोहित परशुराम पांडेय, राम शंकर पांडेय, नून लाल पांडेय, दीपू पांडेय द्वारा विधि-विधान से बाबा दुबे की पूजा की गयी. परंपरा के अनुसार बकरे की बली दी गयी. पूजा के अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर चटिया हारु पांडेय, चंद्रेश्वर राय, अजय राय, राजीव राय, जय राम राय, राकेश राय, विजय राय, मुकेश राय आदि मौजूद थे. वहीं, दूसरी ओर सावन की अंतिम सोमवारी को चितरा स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

