32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड क्रॉस सोसाइटी वार्षिक आम बैठक में पुरानी कमेटी हुई भंग, चुनाव 20 अप्रैल को

मधुपुर के बेलपाड़ा स्थित मेहंदी कोठी में शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी अनुमंडल शाखा का वार्षिक आम बैठक आयोजित हुई

मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा स्थित मेहंदी कोठी में शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी अनुमंडल शाखा का वार्षिक आम बैठक आयोजित हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद व देवघर रेड क्रॉस के अध्यक्ष जितेश राजपाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मौके पर रेड क्राॅस के हेमंत नारायण सिंह ने अपना संबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत की. संस्था के कार्यवाहक सचिव महेंद्र घोष ने संस्था का प्रतिवेदन व सुरेश मिश्रा द्वारा संस्था का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं, उपस्थित सदस्यों ने भी अपना-अपना सुझाव दिया, जिसमें मुख्यत: पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी बनाने के लिए चुनाव करवाने की बात कही. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि आज हुई एजीएम की बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर दिया गया है. वहीं, नयी कमेटी के लिए 20 अप्रैल को चुनाव कि तिथि निर्धारित की गयी है, जहां 25 कार्यकारिणी सदस्य चुने जायेंगे. उन्होंने कहा चुनाव होने तक महेंद्र घोष कार्यवाहक सचिव के रूप में कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव जिस प्रकार लोकसभा व विधानसभा का चुनाव होता है, उसी तर्ज पर किया जायेगा. वहीं, देवघर रेड क्रॉस के अध्यक्ष जितेश राजपाल के चुनाव संबंधित बातों से सभी को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कितने पदों पर चुनाव होगा. उन्होंने सभी से एक बेहतर कार्य करने वाले टीम को लाने कि बात कही. मौके पर संरक्षक के रूप में अनुराग वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. अरुण गुटगुटिया, रेड क्रॉस के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, रांची खेलगांव के सदस्य संजय शर्मा, योर्स के अध्यक्ष सुभाष सिंह, मुभा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर राजेश पोद्दार, उप-संरक्षक में रंजन कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह उर्फ बंशी सिंह, प्रिंस समद, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, पालोजोरी रेड क्रॉस के संचालक श्रीकांत मंडल व पालजोरी मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल शामिल हुए. मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी विनय पांडेय, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शाहिद, देवघर से नरेंद्र झा, अरविंद कुमार, शबाना खातून, बबिता देवी, सच्चिदानंद सिंह, अनूप गुटगुटिया, सचिन रवानी, फैयाज कैशर, अरविंद यादव, रामसेवक पासवान, कन्हैया लाल कन्नू, प्रकाश मंडल, ऐनुल होदा, मालती सिन्हा, सुचेता घोष, सुनीता जयसवाल, सरोज शर्मा, गोपाल मोदी, शारदा सिन्हा, मो. शाहिद उर्फ़ फेकू, भावेश भूषण सहित दर्जनों आजीवन सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें