वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत सुभाष चौक के पास मेधा डेयरी बूथ के समीप स्थित चाय दुकान का काउंटर अज्ञात चोरों ने 14 अप्रैल की रात को चोरी कर ली थी. चोरी में इस्तेमाल मालवाहक गाड़ी को नगर थाने की पुलिस ने जब्त करते हुए दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में रिखिया थाना क्षेत्र के हेठ अंबाकुंडा गांव निवासी संदीप यादव व बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंबाडांड गांव निवासी दिनेश यादव शामिल हैं. इन आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने लाल व काले रंग के काउंटर का कटा हिस्सा लोहे का पत्तर भी बरामद किया है. दोनों आरोपितों को सोमवार दोपहर में नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर दोनों आरोपितों को नगर थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में एक अन्य आरोपित की भी संलिप्तता सामने आ रही है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी कि चाय दुकान के काउंटर ले जाने में प्रयुक्त मालवाहक गाड़ी बैद्यनाथधाम स्टेशन होकर कहीं जा रहा है. इसी सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने पीछा कर उक्त गाड़ी को पकड़ा और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी हो कि काउंटर चोरी को लेकर चाय दुकानदार उमेश कुमार राम ने अज्ञात चोर के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज मामले में कहा गया है कि 14 अप्रैल की रात करीब 10:15 बजे दुकान बंद कर घर चला गया. दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान का काउंटर गायब पाया. पुलिस को दी गयी शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया था, जिससे पता चला की मालवाहक गाड़ी पर लादकर काउंटर की चोरी की गयी थी. ॰सुभाष चौक के पास से चाय दुकान की काउंटर हुई थी चोरी ॰काउंटर का कटा कुछ हिस्सा रखा गया था छिपाकर, पुलिस ने किया बरामद, ॰घटना के अन्य आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

