वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में शुक्रवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी, जब गाय चोरी कर भाग रहे आरोपितों की स्कॉर्पियो ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में ट्रांसफॉर्मर लगा पोल टूट गया. हादसे के बाद आरोपितों ने गाड़ी से कूदकर जान बचायी और भाग निकले. सूचना मिलते ही कुंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से पुलिस ने दो गायें बरामद की हैं, जो वहीं के एक व्यक्ति को जिम्मेनामा पर रखने को दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो से घूम रहे कुछ आरोपितों ने उस इलाके से दो गायों की चोरी की और गाड़ी में लादकर फरार हो रहे थे. लेकिन दुर्गापुर गांव के पास पीछे से आ रही एक बाराती गाड़ी के हार्न बजाने पर स्कॉर्पियो सवार आरोपितों को लगा कि पुलिस उनका पीछा कर रही है और तेज गति से स्कॉर्पियो भगाने पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और दुर्गापुर गांव में ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली पोल में उसने जोरदार धक्का मार दिया, जिसके बाद सभी आरोपित स्कॉर्पियों छोड़कर भाग निकले. वहीं बारात गाड़ी दुर्घटना देखकर रुकी और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर कुंडा थाना गश्तीदल पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो पर लदे दोनों गायों को उतरवाया. पुलिस ने दोनों गायों को दुर्गापुर गांव में ही घटनास्थल के बगल रहने वाले एक व्यक्ति को जिम्मानामा पर दिया. वहीं स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लाया. इधर ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली पोल के टूटने से पूरे गांव की बिजली बाधित हो गयी है. फिलहाल बिजली विभाग की टीम उसे दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है. इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच पड़ताल चल ही रही है.
बाइक का नंबर लगा है स्कॉर्पियो में
जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो पर लगे नंबर प्लेट पर बाइक का नंबर था. परिवहन एप के माध्यम से देखने पर पता चला कि स्कॉर्पियो पर लगे नंबर किसी बाइक की है और बाइक ओनर का पता जोगता धनबाद बताया जा रहा है. इससे यह संभावना जतायी जा रही है कि आरोपित पहले से ही इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे. हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ नहीं बता रही है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाय चोरी की घटना को लेकर पहले भी क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. तीन साल पूर्व नगर थाने की पुलिस ने ऐसी ही मवेशी चोरी कर भाग रहे स्कॉर्पियो को पकड़कर कार्रवाई की थी. स्कॉर्पियो के बीच व पीछे का सीट खोलकर उसमें गायें लादकर आरोपित भागते हुए पकड़े भी गये थे. करीब एक-डेढ़ साल पूर्व नगर थानांतर्गत हदहदिया पुल इलाके में स्कॉर्पियो सवार बदमाश रात के वक्त् इस तरह ही मवेशी चोरी कर भाग रहे थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद वर्ष 2024 में ही सारठ थानांतर्गत बभनगामा में कार सवार बकरी चोरी कर भागे थे. उस घटना का भी वीडियो वायरल हुआ था. कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की घटना उसी कड़ी में जुड़ी हुई प्रतीत होती है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
॰कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की घटना॰दो गायें बरामद, बगल के एक व्यक्ति को जिम्मेनामा पर रखने को दी गयीं दोनों गायें॰परिवहन एप से पता चला कि स्कॉर्पियो पर लगा है बाइक का नंबर, जांच कर रही है पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

