10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सड़क जाम में पुलिस पर डंडा चलाने का आरोपित युवक नाटकीय तरीके से गिरफ्तार

दो मार्च को सड़क दुर्घटना के बाद हुए उपद्रव मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार व कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था.

वरीय संवाददाता, देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के देवघर-सारठ एनएच पर दो मार्च को सड़क दुर्घटना में जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी रेणु देवी की मौत के बाद उपद्रवियों के हंगामा करने के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया था. उक्त कांड के नामजद आरोपित हृदय नारायण यादव उर्फ हृदय राउत को कुंडा थाने की पुलिस ने नाटकीय अंदाज में कोर्ट पहुंचने के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित हृदय जिले के सारठ थाना क्षेत्र के फूलडोभा गांव का रहनेवाला है, जो वर्तमान में कुंडा थानांतर्गत कुंडा मोड़ के समीप रहता है. मीडिया सेल ने बताया कि हृदय की गिरफ्तारी कुंडा थाना कांड संख्या 58/25 में हुई है. फिलहाल पुलिस उसे कुंडा थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें तो घटना से जुड़े एक कांड में उसने अग्रिम जमानत कोर्ट से कराया था. तीन मामलों में उसकी जमानत नहीं मिल पायी थी. उसी को लेकर घटना के पूर्व वह सरेंडर करने कोर्ट जा रहा था. तभी गुप्त सूचना पाकर कुंडा थाने की पुलिस ने उससे पकड़ लिया. मामले में अलग – अलग पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की शिकायत पर कुंडा थाने में चार केस दर्ज हुआ है. ॰कोर्ट के बाहर ही तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने पकड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel