14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में खेलकूद प्रमुख आयाम

महेंद्र मुनि शिशु मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

मधुपुर. शहर के पत्थरचपटी स्थित विद्यालय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय 35वें प्रांतीय खेल-कूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया. खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे राज्य के 52 प्रतिभागी भाग ले रहे है. इसमें रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, डाल्टेनगंज, गढ़वा, पलामु, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, गिरिडीह, बोकारो आदि जगहों के 600 बच्चे पहुंचे हैं. उनके साथ विभिन्न विद्यालयों के एक सौ शिक्षक- शिक्षिका भी प्रतियोगिता में आये हुए है. प्रतियोगिता में कक्षा दो से पांच तक के छात्र-छात्रा खो-खो, कबड्डी, विभिन्न प्रकार के दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, जेवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिता में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता के दौरान व्यक्तिगत रूप से विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. जबकि खेल के अंतिम दिन विद्यालयों को ओवरऑल पुरस्कृत किया जायेगा. खेल प्रारंभ होने से पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत, पिरामिड आदि की प्रस्तुति की. वहीं, विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि खेल कूद सर्वांगीण विकास का हिस्सा है, जिसे अब नयी शिक्षा नीति में विशेष स्थान दिया गया है. उन्होंने खेलों का चौतरफा विकास झारखंड के सुदूर जनजातीय क्षेत्रों तक भी करने की बात कही. एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि खेलकूद से भैया बहनों को मानसिक ही नहीं, अपितु शारीरिक रूप से भी स्वास्थ्य रखता है. वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि खेल हमें विश्व में अपना नाम बनाने में मदद करता है, यह हमें एक प्रांत तक समिति नहीं करता. तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से बुधवार तक चलेगा. मौके पर अतिरिक्त विद्या भारती एवं स्थानीय समिति के गणमान्य लोग जैसे विद्या भारती के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्याली राम, उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा, प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, सचिव राजेश कुमार कोठारी एवं कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार बथवाल मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय पूर्णकालिक अधिकारी विवेक नयन पांडेय ने किया. —————————————– महेंद्र मुनि शिशु मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ, बोले वक्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel