10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पिता का आरोप, बेटे के गले में गमछा लगाकर खींचा तो दबने से हुई मौत

देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के लांबा गांव के युवक की मौत के मामले में पिता ने ओपी प्रभारी को दिये बयान में आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने बेटे के गले में गमछे लगाकर खींचा, जिससे उसकी मौत हुई.

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के लंबा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक दिलीप दास के शव का बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिये उसके परिजनों को सौंप दिया. इधर मृतक के पिता जागेश्वर दास ने ओपी प्रभारी को दिये बयान में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके बेटे के गले में गमछा लगाकर खींचा, जिससे उसकी मौत हो गयी. पिता के मुताबिक 25 अप्रैल को चार पहिया गाड़ी से उसका बेटा दिलीप गांव के महेंद्र दास, मोहन दास व रुणा देवी के साथ जमुआ बैंक पैसा निकालने और सामान खरीदने गया था. वापस लौटने के दौरान दोपहर बाद करीब 4:00 बजे गांव के लखन यादव के घर के पास पहुंचे ही थे कि बीच सड़क पर पूर्व से खड़ी एक अज्ञात काला गाड़ी को हटाने को कहा. गाड़ी से उतरकर विकास यादव व रोहित यादव ने अज्ञात चालक के साथ जाति सूचक गाली-ग्लौज शुरू कर दी. वहीं सभी को खींचकर गाड़ी से उतार दिया. मारपीट करते हुए दिलीप के गले में गमछा फंसाकर जान मारने की नीयत से खींच दिया, जिससे दिलीप बेहोश होकर गिर पड़ा. उसे तुरंत उठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दिलीप को मृत घोषित कर सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. मृतक के पिता का बयान रिकार्ड करने के बाद बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस उसे देवीपुर थाना भेजने की प्रक्रिया में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel