चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में भाई-बहन का पवित्र व प्रकृति के संरक्षण का पर्व करमा बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों का उत्साह देखते ही बनता था. बहनों ने नये- नये वस्त्र वस्त्र धारण दिन भर व्रत रखी और भाइयों के सुख-समृद्धि-शांति व लंबी उम्र की प्रार्थना की. इस अवसर पर कोलियरी क्षेत्र के गांवों में गीत, नृत्य और पूजा-अर्चना का माहौल देखने को मिला. युवतियां व बच्चियां पारंपरिक परिधान में सजधज कर करमा गीत गायीं. वहीं, लोकगीत के धुनों व मांदर पर पारंपरिक नृत्य करती नजर आयी. दूसरी ओर संध्या बेला में बहनों ने करम वृक्ष की डाल स्थापित कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद करमा गीतों के बीच व्रत खोला. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत दी. गांव के परिवेश में देर रात तक करमा पर्व का उल्लास छाया रहा. मौके पर कोलियरी के भवानीपुर, खून, बनवारी डंगाल, जमुआ, ताराबाद, बरमरिया, दमगढ़ा, ठाढ़ी, बड़बाद, ब्रह्मशोली समेत विभिन्न गांव में करमा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. मौके पर भवानीपुर में गांव में ममता, रोमा, सुहानी, रोशनी, साक्षी, नेहा, पूजा, उर्मिला, छोटी, रिया, गोपी, मानसी और गुनगुन, बनवारी डंगाल खून में अर्पिता, अष्टमी, माधुरी, लक्ष्मी, नेहा, रिया ने करमा पर्व मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

