देवघर. नगर थाना क्षेत्र के एसबी राय रोड से दुकानदारों ने एक अज्ञात श्रद्धालु को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. समाचार लिखे जाने तक उक्त श्रद्धालु को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने बताया कि उक्त श्रद्धालु चलते चलते अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया. इसके बाद संजय सहित अन्य दुकानदारों ने उक्त श्रद्धालु को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार कर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने श्रद्धालु को वार्ड में भर्ती करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है