सारवां. प्रखंड क्षेत्र की बेजुकुरा पंचायत अंतर्गत मडराइन सारे गांव में महर्षि मेंही कृपा आश्रम में सात दिवसीय ध्यान साधना सत्संग का आयोजन किया गया है. इस मौके पर महर्षि मेंही की जयंती उनके अनुयायियों के द्वारा मनायी गयी. सत्संग के दौरान स्वामी अभिषेकानंद महाराज, स्वामी नेवालाल बाबा सबोर, स्वामी निरंजन बाबा भागलपुर, मनियारपुर के बिंदु बाबा के द्वारा सत्संग में आये अनुयायियों को आत्मा और जीव के संबंध में जानकारी देते कहा कि संसार रूपी चक्की में जीव पीसकर रह जाता है. इस संसार में कोई भी सुखी नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चलती चक्की देखकर कबीरा दिये रोए दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय. मौके पर उन्होंने सगुण और निर्गुण ब्रह्म के आधार स्तंभ ही परमात्मा हैं, जो कोई उनका आश्रय ग्रहण करता है वह सदा सदा के लिए संसार के भव बंधन और आवागमन के चक्कर से मुक्त हो जाता है. सत्संग के आयोजन में वकील राणा, राम लोचन मंडल, राज किशोर राणा, डॉक्टर लक्ष्मण सिंह, अशोक राणा, गुणधार राणा सहित अन्य सत्संगी अनुयायियों ने अहम भूमिका निभायी. वहीं स्वामी अभिषेक आनंद महाराज क्षेत्र के लोगों ने सत्संग में पहुंचकर ज्ञान व साधना के रहस्य को जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

