संवाददाता, देवघर. पथ निर्माण विभाग से रिखिया रोड स्थित भुरभुरा में नाला निर्माण का काम 15 दिनों से बंद है. नाला निर्माण का काम बंद कर ठेकेदार गायब है. अधूरा नाला में बहने वाला गंदा पानी अब लोगों के घरों में घुस रहा है. गंदे पानी के जमाव से मुहल्लेवासी परेशान हो गये हैं. घरों में गंदे पानी घुसने पर मुहल्लेवासियों को हर रोज सुबह में पैसे खर्च कर सफाई करना पड़ रहा है. बच्चाें को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. विभाग के इस लापरवाही से मुहल्लेवासियों में नाराजगी है.
करीब 20 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है. लेकिन महज 200 फीट नाला का कार्य कर छोड़ दिया गया है. नाला के लिए खोदी गयी मिट्टी को सड़क पर रख दिया है, जिससे दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. पूर्व मुखिया अमर पासवान, दीपू महथा, मनोज भगत सहित कई लोगों ने विभाग पर सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं करने का आराेप लगाते हुए कहा है कि निर्माण कार्य में मानक के अनुसार छड़ व मटेरियल का भी प्रयोग नहीं हो रहा है. निर्माण के दौरान नियमित रूप से जेइ भी उपस्थित नहीं रहते हैं. समय पर काम नहीं होने से मुहल्लेवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.भुरभुरा में नाला निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. ठंड व सोहराय पर्व को लेकर मजदूर छुट्टी पर चले गये हैं, जिस वजह से काम बंद है. जल्द ही काम दोबारा चालू कराया जायेगा. ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.
एमके महतो, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, देवघर B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

