चितरा. चितरा प्रक्षेत्र अंतर्गत बरमरिया गांव में तीन दिवसीय मनसा देवी की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर गुरुवार रात को राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत राजेश भारद्वाज ने गजानन आ जाओ गजानन आ जाओ से की. तत्पश्चात सुबह शाम आठो आम यही नाम लिए जा, द्वारे तेरा रे मैया रानी…., मां बाप से बढ़कर कोई दूजा नहीं खजाना, मनसा देवी झोली भर दो मेरी मुरादें पूरी कर दो, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो सहित अन्य भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झूमाया. साथ ही पूजा महतो ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, मां की चुनरिया मन भा गयी, डम-डम डमरू बजावे ले हमार जोगिया…, ए हो पिया देवघर जयबा की ना जयबा…, एक गणेश के पापा हमसे भांग पिसाई ना… समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति दी. वहीं, गायिका मिंटी ने मैया बड़ी प्यारी लागे, केवड़िया खोलिं ये मैया, निमिया के गछिया, भान्गड भोला बेटी क रकम जमाई नहीं पेले रे, शेरो वाली मां गो सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों खूब आनंदित किया. इसके अलावा कलाकारों ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर रामजी साह, भागीरथ साह, रामदेव साह, भोपाल राय, दामोदर साह, विकास महतो, मोनू साह, मुकेश साह, बबलू साह, निरंजन साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

